Jasmine Sandlas News: पंजाबी गायिका जैस्मीन सैंडलस अपने तीन साल पुराने गीत “टफ लाइफ” को लेकर विवादों में घिरती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर हरियाणा के हिसार जिले में शिकायत दर्ज कराई गई है.(Punjabi singer Jasmine Sandlas’ troubles increased complaint filed in Haryana news in hindi)
उल्लेखनीय है कि हिसार के जुगलान गांव निवासी कुलदीप बेरवाल ने एसपी को दी अपनी शिकायत में कहा था कि गाने में इस्तेमाल किए गए अश्लील शब्द समाज को गलत दिशा में ले जा रहे हैं और इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब जैस्मिन सैंडलस के गाने को लेकर विवाद हुआ है. इससे पहले पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के वकील डॉ. सुनील मल्हान ने जालंधर पुलिस कमिश्नर और पंजाब पुलिस के डीजीपी को भी शिकायत भेजी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि गायिका अपने गीतों में अनुचित शब्दों का प्रयोग कर रही है, जिसका युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
3 महीने पहले उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्म पुष्पा-2 के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. उनकी आपत्ति के बाद फिल्म से विवादास्पद दृश्य हटा दिए गए. जैस्मीन सैंडल्स के खिलाफ बढ़ते विरोध के बीच पुलिस मामले की जांच कर रही है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live