Sunanda Sharma News: मशहूर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) के साथ लंदन में बड़ी वारदात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, सिंगर सुनंदा शर्मा लंदन में इन दिनों किसी काम के सिलसिले में गईं हुई हैं, जहां पर चोरों ने उनकी लग्जरी कार जगुआर को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की और लाखों रुपए का सामान चुरा लिया. चोरी हुए सामान में 2 महंगे लुई वुइटन के बैग, एक अटैची और अन्य कीमती सामान शामिल है.
यह घटना शुक्रवार सुबह सामने आई. गायिका ने खुद इस पूरे मामले की जानकारी साझा की है.
गायक सुनंदा शर्मा ने कार के बगल में खड़े होकर कहा कि मैं इस समय लंदन में हूं और मेरी कार की यह हालत है. बदमाशों ने लंदन में मेरा बैग चुरा लिया है.
उन्होंने कहा कि मेहनत की कमाई से खरीदे गए दो कीमती लुई विटॉन बैग, एक ब्रीफकेस और लुई विटॉन हैंडबैग चोरी हो गए है. दोनों बैग मेरे पसंदीदा थे. उन्होंने मेरी कार का क्या बिगाड़ा है? सिर पर हाथ रखते हुए उन्होंने कहा- सब कुछ खत्म हो गया.