Karnataka News: रेल हादसा! पटरी से उतरी मालगाड़ी, ट्रेन सेवाएं प्रभावित

Karnataka Rail Accident: कर्नाटक के बेलगावी रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन हादसा हो गया. जहां ट्रेन पटरी से डिरेल हो गई. मौके पर पहुंचे…

Karnataka Rail Accident: कर्नाटक के बेलगावी रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन हादसा हो गया. जहां ट्रेन पटरी से डिरेल हो गई. मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने की कोशिश की. हादसे की वजह से इस रूट पर ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं. गनीमत की बात यह है कि किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा बेलगावी में कांग्रेस रोड पर मिलिट्री महादेव मंदिर के सामने स्थित ट्रैक पर हुआ. मालगाड़ी महाराष्ट्र के मिराज की ओर जा रही थी. दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) ने एक बयान में कहा गया है कि मरम्मत कार्य में तेजी लाने के लिए हुबली से दुर्घटना राहत ट्रेन को मौके पर भेजा गया है.वहीं हादसे से प्रभावित यात्रियों के लिए स्टेशनों पर आवश्यक व्यवस्था की गई है.

एसडब्ल्यूआर(SWR) महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. रूट बहाली का काम जारी है. ट्रेन सेवाओं में किसी भी तरह के बदलाव की सूचना बाद में दी जाएगी. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *