Rajasthan Weather update: अजमेर में मूसलाधार बारिश के कारण शहर की स्थिति बिगड़ गई. आनासागर झील से पानी की तेज निकासी के चलते ट्रैफिक को रोका गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया.
अजमेर में लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. नला बाजार में तेज बारिश के बाद एक युवक पानी के तेज बहाव में बहता हुआ नजर आया.पानी का बहाव इतना तेज था कि युवक को संभलने का मौका नहीं मिला और वह बहता चला गया.
राजसमंद में तालाब फूटने (बांध टूटने) से 3 स्कूली बच्चों सहित 7 लोग पानी के बहाव में फंस गए। जोधपुर के अरना-झरना क्षेत्र में डूबने से युवक की मौत हो गई. सीकर में 13 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई. राजस्थान में बारिश से हुए हादसों में बीते चार दिन में 23 लोगों की जान गई है.
राजस्थान के अजमेर शहर में 18 जुलाई 2025 को हुई तेज बारिश ने 50 साल पुरानी एक दर्दनाक घटना की यादें ताजा कर दीं. 18 जुलाई 1975 को भी अजमेर में ऐसी ही तेज बारिश हुई थी, जिससे शहर में पहली बार बाढ़ आई थी. उस दिन कई लोगों के घर तहस-नहस हो गए थे और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था. शुक्रवार को हुई इस बारिश ने लोगों को उस दर्दनाक घटना की याद दिला दी, जब बाढ़ ने शहर को बुरी तरह प्रभावित किया था.
अस्पताल की कैजुअल्टी में पानी भरने से मरीजों को भारी परेशानी हो रही है, और उन्हें पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. चरक उद्यान में भी पानी जमा होने से क्षेत्र तालाब में तब्दील हो गया है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को असुविधा हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 12 घंटों में यह सिस्टम कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में बदलने की संभावना है. इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान में अगले कुछ घंटों में बारिश बढ़ने की आशंका जताई गई है.
जिला प्रशासन का आपदा प्रबंधन विभाग भी सक्रिय हो गया है. गौरतलब है कि वरुण सागर झील पिछली बार भी ओवरफ्लो हुई थी, और इस बार भी इसका सुंदर दृश्य देखने को मिला. झील की चादर देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live