Flood In East China: चीन में बारिश ने मचाई तबाही, 5 की मौत, 3 लापता

 China:भारत के पड़ोसी देश चीन के पूर्वी हिस्से में बारिश का प्रकोप देखा जा रहा है. इसके साथ ही भूस्खलन की भी खबरें आ रही…

 China:भारत के पड़ोसी देश चीन के पूर्वी हिस्से में बारिश का प्रकोप देखा जा रहा है. इसके साथ ही भूस्खलन की भी खबरें आ रही हैं. चीन में खराब मौसम के कारण चीन में भारी नुकसान हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक 1500 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है.

चाइना सेंट्रल टेलीविजन के मुताबिक, लगातार भारी बारिश के कारण पहाड़ का एक हिस्सा बह गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब 1600 लोग अपने घरों में फंस गए थे, जिनमें से करीब 1500 को निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह की आपदा पिछले 50 सालों में पहली बार हुई है। बारिश के कारण 15 लोगों की मौत का अनुमान है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, रविवार को हुई भारी बारिश के कारण पूर्वोत्तर प्रांत लियाओनिंग में कई सड़कों पर पानी भर गया है। सुरक्षा टीमों ने 5,590 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. हुबेई के मध्य प्रांत में बारिश और तूफ़ान के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *