Rakhi Sawant Summoned by Maharashtra Cyber Cell: सैमी रैना के शो ‘India’s Got Latent’ पर रणवीर इलाहाबादिया की विवादित और अश्लील टिप्पणी के मामले में कई अन्य सितारे भी जांच के घेरे में आ चुके हैं. महाराष्ट्र साइबर सेल ने अभिनेत्री राखी सावंत को भी तलब किया है.(India’s Got Latent Controversy news in hindi)
महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ पर विवादित टिप्पणियों और अश्लील सामग्री से संबंधित मामले में राखी सावंत को समन जारी किया है. इस संबंध में राखी सावंत को 27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है.
(Rakhi Sawant is on the radar of Maharashtra Cyber Cell news in hindi)
महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस मामले में बयान दर्ज करने के लिए आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया को 24 फरवरी को तलब किया है.जबकि कॉमेडियन समय रैना ने 17 मार्च तक का समय मांगा था. हालांकि महाराष्ट्र साइबर ने रैना को 17 मार्च तक का समय देने से इनकार कर दिया है। यह जानकारी महाराष्ट्र साइबर आईजी यशस्वी यादव ने दी है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live