सुनारिया जेल में सुरक्षा घेरे में है राम रहीम – रणजीत चौटाला

रोहतक, 18 अगस्त। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ( Gurmeet Ram Rahim) की बार-बार लगाई जा रही बेल अर्जी को लेकर जेल मंत्री…

रोहतक, 18 अगस्त। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (

Gurmeet Ram Rahim) की बार-बार लगाई जा रही बेल अर्जी को लेकर जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (

Ranjit Singh Chautala) ने स्थिति को स्पष्ट कर दिया। रणजीत चौटाला के अनुसार सुनारिया जेल (sunariya jail) में राम रहीम (

Ram Rahim) एक सामान्य कैदी की जिंदगी जी रहा है, लेकिन उनको पूरी सुरक्षा प्रदान की गई है और वह सुरक्षा के घेरे में है। यही नहीं बार-बार स्वास्थ्य खराब होने के चलते रोहतक पीजीआई (PGI) और गुरुग्राम में मेदांता हॉस्पिटल (medanta hospital gurgaon) में भर्ती होने की बात को स्पष्ट करते हुए जेल मंत्री ने कहा कि डॉक्टरों के परामर्श पर ही उन्हें अलग-अलग अस्पताल में भेजा जाता है, क्योंकि सरकार को भी उनके स्वास्थ्य की चिंता है। जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला रोहतक में रेडियो स्टेशन के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।

जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा है कि राम रहीम की पल-पल की जानकारी सरकार को है, क्योंकि पिछले दिनों उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन उनके स्वास्थ्य का अपडेट सरकार को प्रतिदिन मिलता रहता है। उन्होंने राम रहीम को जेल में विशेष रियायतें देने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि राम रहीम को कोई भी विशेष सुविधा नहीं दी गई है उन्हें एक सामान्य कैदी की तरह ही जेल में रखा जा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें दूसरे कैदियों से अलग रखा जा रहा है और उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार अलर्ट है। उन्होंने कहा कि राम रहीम की बेल को लेकर बार-बार अर्जी सरकार के पास आई है लेकिन उन्हें बेल देना सरकार का नहीं, बल्कि कोर्ट का काम है। गौरतलब है कि राम रहीम रोहतक सुनारिया जेल में बंद है और वह अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए बार-बार सरकार से बेल की अर्जी लगा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *