डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इस बार 40 दिन की पैरोल के लिए जेल से बाहर है. पैरोल पर निकलते हुए, पुलिस सुरक्षा में सुबह तड़के सिरसा डेरे के लिए रवाना हुआ. जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह, सात बजे मुंहबोली बेटी हनीप्रीत, डेरे के चेयरमैन दान सिंह, डॉ. आरके नैन और शरणदीप सिंह सिटू रोहतक पहुंचे और राम रहीम को लेकर सिरसा डेरे के लिए रवाना हो गए. राम रहीम पैरोल पर जेल से बाहर आते रहता हैं. इस बार जेल से बाहर अपना जन्मदिन 15 अगस्त को मनाएंगे.
2025 में तीसरी बार जेल से बाहर-
राम रहीम को भाजपा सरकार के राज में पेरोल और फरलो मिलती रहती है. राम रहीम कुल आठ साल की सजा के दौरान 14 वीं बार जेल से बाहर आया है. इससे पहले 9 अप्रैल को 21 दिन की फरलो पर वो बाहर आया था. साथ ही इससे पहले फरवरी के महीने में दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच राम रहीम 30 दिन के लिए पैरोल पर बाहर आया था. सरकार का कहना है कि जेल मैनअल के अनुसार बाबा को छुट्टी मिलती है.
हरियाणा गुड कंडक्ट प्रिज़नर्स (टेम्पररी रिलीज़) एक्ट, 2022 जेल अधीक्षक को क़ैदियों के पैरोल या फरलो के मामलों की सिफारिश करने का अधिकार देता है. सिफारिश को जिला मजिस्ट्रेट के पास भेजा जाता है. लेकिन रिहाई का आदेश केवल सक्षम अधिकारी जारी कर सकता है, जो कि सजा के आधार पर डिप्टी कमिश्नर या मंडलायुक्त हो सकता है.
क्या था मामले –
राम रहिम को अगस्त 2017 से रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. 25 अगस्त, 2017 को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने राम रहीम को साध्वियों से बलात्कार के आरोप में दोषी ठहराया था. जिसकी 20-20 साल के कारावास की दो सजाएं सुनाईं. वो वर्तमान में बलात्कार और एक पत्रकार की हत्या के मामले में सजा काट रहा है.
खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live