RCB’s marketing head Nikhil Sosle arrested: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) की आईपीएल ट्रॉफी जीत के जश्न में 11 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने निखिल सोसले (Nikhil sosale) को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने आरसीबी फ्रेंचाइजी, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. गिरफ्तारी उस समय हुई जब निखिल सोसली बैंगलोर से मुंबई जा रहे थे. उन्हें बैंगलोर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. उनके अलावा पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें कि इससे पहले बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था. एफआईआर में आरसीबी के अलावा डीएनए एंटरटेनमेंट और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.
कौन हैं Nikhil sosale ?
निखिल सोसले, Diageo India में आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू के हेड हैं. उनकी Virat kohli के साथ कई फोटो हैं. उन्हें कई मौकों पर अनुष्का शर्मा के साथ स्टैंड में भी बैठा देखा गया है.
उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह आरसीबी के बिज़नेस एंड कमर्शियल ऑपरेशन्स को लीड कर चुके हैं. 2023 तक आरसीबी के बिज़नेस पार्टनरशिप्स के हेड रहे हैं. सितम्बर 2023 से यानी पिछले 2 साल से वह मार्केटिंग और रेवेनुए के हेड हैं.
IPL 2025 के दौरान हर मैच में अनुष्का शर्मा के साथ एक लड़की भी नजर आई थी, जो काफी वायरल हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार वो लड़की निखिल सोसले की पत्नी हैं, जिनका नाम मालविका (Malvika Nayak) है. इंस्टाग्राम पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा निखिल और मालविका, दोनों को फॉलो करते हैं. हालांकि दोनों की प्रोफाइल प्राइवेट है.