RCB vs PBKS Final 2025: RCB की जीत का जश्न; आतिशबाजी से रोशन रात, पूरा देश जश्न में डूबा, Video viral

RCB vs PBKS Final 2025: 18 साल से आईपीएल खिताब का इंतजार कर रहे आरसीबी (RCB) के प्रशंसकों के लिए मंगलवार का दिन किसी त्योहार…

RCB vs PBKS Final 2025: 18 साल से आईपीएल खिताब का इंतजार कर रहे आरसीबी (RCB) के प्रशंसकों के लिए मंगलवार का दिन किसी त्योहार जैसा था. जहां देशभर में लोगों ने आरसीबी की जीत का जश्न मनाया. चाहे आम लोग हों या देश के राजनेता, हर कोई इस जश्न में शामिल हुआ. साथ ही आरसीबी को जीत के लिए बधाई दी.

बता दें कि मंगलवार को आरसीबी ने आईपीएल 2025 के खिताब के लिए हुए फाइनल मुकाबले में पंजाब को छह रन से हराकर इतिहास रच दिया.

जीत के बाद सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में युवा और क्रिकेट प्रेमी सड़कों पर पटाखे फोड़ते नजर आए. इसके साथ ही ‘ee sala cup namdu’ के नारे भी गूंजने लगे. देर रात डांस पार्टियां तो कई जगह पर लोगों की वजह से जाम लग गया. इतना ही नहीं, आतिशबाजी से रात का आसमान जगमगा उठा, और सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गई, जहां फैंस नाच रहे थे और कोहली-कोहली का नाम चिल्ला रहे थे.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री समेत इन नेताओं ने दी बधाई
राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर आरसीबी को जीत की बधाई दी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लिखा, “इतिहास रचने के लिए आरसीबी को बधाई।” उन्होंने लिखा कि आखिरकार यह सपना सच हो गया- ‘ये साला कप नाम दे’. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने लिखा कि यह सिर्फ जीत नहीं है, यह भावनाओं का क्षण है. 18 वर्षों की कड़ी मेहनत, समर्पण और विश्वास का आज फल मिला है.

राज्यपाल थावर ने भी दी बधाई
कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने भी टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने लिखा, “28 साल बाद आरसीबी को जीत की बहुत-बहुत बधाई।” इसके साथ ही विपक्ष के नेता आर अशोक ने लिखा कि 18 साल की आशा, निराशा और कड़ी मेहनत- अब सपना साकार हुआ है. उन्होंने लिखा कि आरसीबी इससे पहले तीन बार उपविजेता रही थी, लेकिन अब टीम ने पहली बार आईपीएल चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *