IOCL Apprentice Recruitment 2024: IOCL अप्रेंटिस के 400 पदों पर भर्ती जारी, जानें कौन-कौन कर सकता है अप्लाई

IOCL Apprentice Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 400 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है.योग्य उम्मीदवारों को जल्द से जलेद…

IOCL Apprentice Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 400 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है.योग्य उम्मीदवारों को जल्द से जलेद आवेदन करने को कहा है. यह भर्ती देशभर में आईओसीएल के विभिन्न स्थानों पर की जाएगी. इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वेतन, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी यहां दी गई है इसमें महिला व पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं आवेदन भरने की संपूर्ण प्रक्रिया बताया गया है इसके फॉर्म भरने के तरीके को जानें. IOCL के अप्रेंटिस पद पर आवेदन 2 अगस्त से शुरू हुए थे और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 19 अगस्त 2024 है. जानते हैं इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल

कितने पदों पर होगी भर्ती (IOCL Apprentice Recruitment Apply Online)
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 400 पदों पर योग्य कैंडीडेट्स की नियुक्ति की जाएगी. ये पद ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्नीशियन अप्रेंटिस और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के हैं. इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – iocl.com. यहां से आप इन भर्तियों के बारे में डिटेल में जानकारी भी पा सकते हैं.

कौन-कौन कर सकता है अप्लाई (IOCL Apprentice 400 Recruitment Apply Online)
इसमें अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होना चाहिए आयु की गणना 31 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे विज्ञापन है.

IOCL के अप्रेंटिस पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा. इस पास करने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड देना होगा. इसके बाद प्री इंगेजमेंट मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट्स का चयन ही अंतिम होगा. यह भी जान लें कि 19 अगस्त को रात 11:55 तक आवेदन किया जा सकता है.

कितनी है एप्लीकेशन फीस (IOCL Apprentice 400 Recruitment Apply Online)
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के इन पदों की खास बात यह है कि इनके लिए अप्लाई करने के लिए आपको किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना है. सैलरी भी पद के अनुसार मिलेगी. इसके बारे में जानकारी पाने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *