Remo D’Souza : रेमो डिसूजा पर धोखाधड़ी का आरोप, कोरियोग्राफर ने अफवाहों का किया खंडन

Remo D’Souza News: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D Souza) और उनकी पत्नी लिजेल (Lizelle) को लेकर एक खबर सामने आई है. दावा…

Remo D’Souza News: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D Souza) और उनकी पत्नी लिजेल (Lizelle) को लेकर एक खबर सामने आई है. दावा किया जा रहा था कि कोरियोग्राफर और उनकी पत्नी और पांच अन्य लोगों ने एक डांस ग्रुप को धोखा दिया है.

इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मुंबई की ठाणे पुलिस ने बताया कि यह शिकायत शनिवार को दर्ज की गई थी. इन सभी पर 11.96 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. लेकिन रेमो ने एक पोस्ट के जरिए इन खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. सब अफवाहें हैं.

रेमो का पोस्ट वायरल
कोरियोग्राफर ने पोस्ट में लिखा- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से हमें पता चला कि हमारे खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. कहा जा रहा है कि हमने एक डांस ग्रुप के साथ धोखा किया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *