गुरुग्राम-अलवर हाइवे पर रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत, 20 घायल

नूंह, 21 अगस्त (वकील)। मेवात के गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाइवे (Gurugram-Alwar National Highway) पर बोडिकोठी गांव के नजदीक ट्रक और हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की बस…

नूंह, 21 अगस्त (वकील)। मेवात के गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाइवे (Gurugram-Alwar National Highway) पर बोडिकोठी गांव के नजदीक ट्रक और हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार 30 यात्रियों में से करीब 20 यात्री घायल हो गए। घायलों में तकरीबन आधा दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को नजदीकी सामान्य अस्पताल (general Hospital) मांडीखेड़ा में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार हल्की हल्की बरसात हो रही थी। इसी दौरान फ़िरोजपुर झिरका ( Ferozepur Jhirka) की तरफ से नूंह की तरफ आ हरियाणा रोडवेज की बस को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में सवार महिलाओं व बच्चों को भी इस हादसे में चोट आई, लेकिन जिले का सबसे व्यस्त मार्ग होने की वजह से चंद मिनट में ही वहां भारी भीड़ जमा हो गई और घायलों को बस में से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। कुल मिलाकर खूनी मार्ग (bloody way) का यह कोई पहला बड़ा सड़क हादसा नहीं है, इससे पहले भी यहां कई बार हरियाणा रोडवेज की बस व ट्रक से भिड़ंत हो चुकी है और अकसर सड़क हादसों की वजह से यह मार्ग लाल हो जाता है। जिले के लोग कई दशक से इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग उठा रहे हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister, Dushyant Chautala) ने सड़क को चौड़ा करने की घोषणा भी की, लेकिन अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हो पाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *