Russia-Ukraine War: रूस के न्यूक्लियर प्रोग्राम के चीफ इगोर किरिलोव की मॉस्को के एक धमाके में मौत हो गई है. यह विस्फोट स्कूटर में रखे विस्फोटक उपकरण के कारण हुआ था. समिति के प्रवक्ता स्वेतलाना पेट्रेंको ने कहा कि रूसी जांच अधिकारियों ने दो व्यक्तियों की मौत के संबंध में मामला दर्ज किया है.(Russia-ukraine War)
बता दें यह धमाका राष्ट्रपति भवन से मात्र सात किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस ने दावा किया है कि उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है.
विस्फोट में किरिलोव का सहयोगी भी मारा गया.वह राष्ट्रपति पुतिन के बेहद करीबी माने जाते थे.
कहा जा रहा है कि ये धमाका इतना तेज था कि इससे इमारत आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो गई. किरिलोव की मौत के बाद रूसी संसद के डिप्टी स्पीकर ने कहा है कि इस घटना को बेहद सोच-समझकर प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है. उनकी हत्या का बदला लिया जाएगा.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live