Salman Khan Death Threat News: अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले एक्टर ने 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. धमकी देने वाले शख्स ने मुंबई पुलिस को एक मैसेज भेजा है. जिसमें लिखा था कि अगर 2 करोड़ रुपये नहीं मिले तो सलमान खान को जान से मार दिया जाएगा, हालांकि धमकी किसने दी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. मुंबई के बरेली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.(Salman Khan Death Threat News)
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से अभिनेता सलमान खान (Salman Khan Death Threat) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. अभिनेता को काला हिरण शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इस साल सलमान खान के घर पर भी बदमाशों ने फायरिंग की थी.
बिश्नोई गैंग कई बार धमकी दे चुका है कि अभिनेता सलमान खान को बिश्नोई समुदाय से माफी मांगनी चाहिए नहीं तो अभिनेता को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
मंगलवार को ही एनसीपी यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी को फोन पर धमकी मिली. धमकी देने वाले आरोपी ने फोन पर सलमान खान का भी जिक्र किया था. इस मामले में मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार सुबह सेक्टर 92 से 20 साल के युवक को गिरफ्तार किया है.
मुंबई पुलिस ने मोहम्मद तैय्यब को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस लड़के को ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. आरोपी मुहम्मद तय्यब उर्फ गुरफान मूल रूप से बरेली का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली में रह रहा था.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live