Salman Khan News : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. इस बार एक्टर के लिए मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम से धमकी भरा मैसेज आया है. ये धमकी गुरुवार रात करीब 12:00 बजे मिली. मैसेज में ‘सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई’ (salman khan and lawrence bishnoi) पर एक गाने का जिक्र किया गया है. एक महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा, धमकी देते हुए कहा गया कि गाना लिखने वाले की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान में हिम्मत है तो वह उन्हें बचाएं. बीते 22 दिनों में 5वीं बार सलमान को धमकी मिली है.
धमकी में क्या लिखा है? (Salman Khan gets another threat from Lawrence gang)
धमकी में लिखा है- एक महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा, गाना लिखने वाले की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान में हिम्मत है तो वह उन्हें बचाएं’. यह चेतावनी के साथ इस धमकी में लिखा गया है. इस मामले में मुंबई की वर्ली पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिस नंबर से धमकी आई है पुलिस उसे ट्रेस करने में जुट गई है. हालांकि ये कौन सा गाना है और इसे किसने लिखा है… इसकी जानकारी धमकी भरे मैसेज में नहीं दी गई है.
इससे पहले भी सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कई धमकियां मिल चुकी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सऐप नंबर पर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला था. ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में कहा गया है कि “लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं और अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे (बिश्नोई समाज) मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. ऐसा न करने पर जान से मार देंगे, हमारा गैंग अभी भी एक्टिव है,”
एक्टर शूटिंग में बिजी
बता दें, इन धमकियों के बीच एक्टर अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. वो हैदराबाद में शूट कर रहे हैं. इसकी वजह से सलमान खान ने बिग बॉस के अपमकिंग वीकेंड का वार का शूट भी मिस किया है. उनकी जगह शो को एकता कपूर और रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे. शो के प्रोमो भी सामने आ चुके हैं. इससे पहले भी कई दफा सलमान की गैरमौजूदगी में दूसरे सेलेब्स ने रियलिटी शो को होस्ट किया है. सलमान खान ने धमकियों के बावजूद काम से समझौता नहीं करने का फैसला किया है. वो टाइट सिक्योरिटी के बीच फिल्मों और बिग बॉस की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म सिकंदर में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live