Samsung Galaxy M35 5G launched; मिलेगा बड़ा डिस्काउंट, जाने फीचर और कीमत

Samsung Galaxy M35 5G launched: Samsung ने अपनी M सीरीज में विस्तार करते हुए भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M35 5G को…

Samsung Galaxy M35 5G launched: Samsung ने अपनी M सीरीज में विस्तार करते हुए भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M35 5G को लॉन्च कर दिया है. ये फोन 50 मेगापिक्सल कैमरा और  6,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है. यहां हम आपको फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में डिटेल से बता रहे हैं. 
इस फोन में NFC का भी सपोर्ट मिलता है. सैमसंग का ये फोन मिड रेंज बजट में आता है. कंपनी ने इसे तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया था. साथ ही ब्रांड इस पर बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर भी दे रहा है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy M35 की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 
Samsung Galaxy M35 में 6.6-inch का Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस का इस्तेमाल किया गया है.

ये स्मार्टफोन Exynos 1380 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है. इसमें वेपर कूलिंग चेंबर मिलता है. Galaxy M35 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है.

वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस Android 14 पर बेस्ड One UI 6.1 पर काम करता है. इसमें चार एंड्रॉयड अपडेट्स और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे. फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

कितनी है कीमत?
Samsung Galaxy M35 5G को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है, जबकि 8 RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,499 रुपये है. 

हालांकि, इन पर 2000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट सीमित वक्त के लिए मिल रहा है. सभी डिस्काउंट के बाद बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. वहीं मिड वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है. इसे आप ऐमेजॉन और सैमसंग की वेबसाइट से खरीद सकेंगे. ये फोन मूनलाइट ब्लू, डेब्रेक ब्लू और थंडर ग्रे में आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *