Chandigarh Mayor Elections: SC ने गठबंधन उम्मीदवार कुलदीप टीटा को घोषित किया चंडीगढ़ का मेयर

Chandigarh Mayor Elections: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई. कोर्ट ने मेयर चुनाव के नतीजे को खारिज कर…

Chandigarh Mayor Elections: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई. कोर्ट ने मेयर चुनाव के नतीजे को खारिज कर दिया है. साथ ही अवैध मतों को वैध घोषित करते हुए उन मतों को कुलदीप कुमार के पक्ष में गिना गया. सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप टीटा को चंडीगढ़ का मेयर घोषित कर दिया है.

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने आज उन मतपत्रों को दिखाने को कहा जिन्हें चुनाव के दौरान खारिज कर दिया गया था. मतपत्रों का अवलोकन करने के बाद मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि 8 मतपत्रों पर कुलदीप कुमार का नाम था, जिन्हें अवैध घोषित कर दिया गया है. सुनवाई के अंत में कोर्ट ने आदेश दिया कि मेयर के चुनाव के लिए डाले गए वोटों की दोबारा गिनती की जाए और 8 वोटों को वैध मानकर गिनती में शामिल किया जाए. और नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव अधिकारी अनिल मसीह को कड़ी फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि अनिल मसीह ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम किया है,जिसके लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए. कोर्ट ने चुनाव अधिकारी अनिल मसीह को नोटिस जारी कर कारण बताने को कहा है कि क्यों उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 340 के तहत कार्रवाई न की जाए.

इस मौके पर कुलदीप टीटा ने कहा कि यह जीत भारत के संविधान की वजह से हुई है, सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के मुंह पर तमाचा मारा है. हमें देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा था. 2 साल पहले भी हम मेयर बना पाते थे, लेकिन बीजेपी कई सालों तक जोर लगाकर अपना मेयर बनाती थी. मैं कोर्ट को धन्यवाद देता हूं की उन्होंने हमें आगे बढ़ने का मौका दिया. 

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता अरविंद केजरीवाल ने कुलदीप टीटा का स्वागत किया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा.

मेयर घोषित होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कुलदीप टीटा को बधाई दी, उन्होंने लिखा…कुलदीप कुमार एक गरीब परिवार का लड़का है. भरत गठजोड़ की ओर से चंडीगढ़ का मेयर बनने पर बधाई. यह केवल भारतीय लोकतंत्र और माननीय सर्वोच्च न्यायालय के कारण ही संभव हुआ. हमें किसी भी कीमत पर अपने लोकतंत्र और स्वायत्त संस्थानों की अखंडता को बनाए रखना होगा. 
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कुलदीप कुमार टीटा को चंडीगढ़ का मेयर बनने पर बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *