UP Ghaziabad School Bus: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज (14 नवंबर) बच्चों को ले जा रही एक सुबह एक निजी स्कूल बस में आग लग गई. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे बस में कम से कम 15 स्कूली बच्चे सवार थे. बस में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. (UP Ghaziabad School Bus)
जानकारी के अनुसार जब बस में आग लगी तो बच्चों में चीख-पुकार मची, जिससे आस-पास के लोग दौड़े और बच्चों को बाहर निकाला. लोगों ने बचाव टीम को इसकी सुचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. (UP Ghaziabad School Bus Fire)
बता दें, बस में आग कौशांबी थाना क्षेत्र के पास लगी थी. रिपोर्ट के अनुसार फायर स्टेशन वैशाली जिला गाजियाबाद पर सूचना प्राप्त हुई कि श्री श्री रेजीडेंसी कौशांबी थाने के पीछे एक स्कूल बस में आग लग गई है. सूचना मिलने पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद और अग्निशमन अधिकारी द्वितीय, फायर स्टेशन वैशाली अपनी टीम और 02 फायर टैंकरों के साथ तुरंत मौके के लिए रवाना हुए.
आग लगने के समय बस में 15 से 16 बच्चे सवार थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. आग को पूरी तरह से बुझाने के बाद अग्निशमन सेवा इकाई मुख्य अग्निशमन अधिकारी के आदेशानुसार फायर स्टेशन वैशाली के लिए रवाना हो गई.(UP Ghaziabad School Bus Fire News)
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live