Haryana School Timing Change: हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने मौसमी परिवर्तनों के आधार पर 2024-25 के शैक्षणिक सत्र के लिए नए स्कूल समय की घोषणा की है. ये समय राज्य भर के सिंगल-शिफ्ट और डबल-शिफ्ट दोनों स्कूलों पर लागू होंगे. इसको लेकर विभाग की ओर से नोटिस भी जारी किया गया है.(Haryana School Timing Change Order)
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घोषणा करते हुए ट्वीट किया, “हरियाणा के स्कूलों में 2024-25 सत्र के लिए समय में संशोधन के निर्देश जारी किए गए हैं. सर्दियों में सिंगल शिफ्ट वाले स्कूल सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेंगे. डबल शिफ्ट वाले स्कूल (15 फरवरी, 2025 तक) पहली शिफ्ट में सुबह 7:55 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12:40 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेंगे।” (Haryana School Timing Change Order)
हरियाणा के स्कूलों में 2024-25 सत्र के लिए समय में बदलाव के निर्देश जारी किए गए हैं।
एकल शिफ्ट वाले स्कूल सर्दियों में सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 तक चलेंगे। दो शिफ्ट वाले स्कूल (15 फरवरी 2025 तक) पहली शिफ्ट में सुबह 7:55 से 12:30 तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12:40 से शाम 5:15 तक… pic.twitter.com/qh04yFbL0F
— CMO Haryana (@cmohry) November 11, 2024
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live