कागज मांगने पर स्कूटी सवार ने की ट्रैफिक पुलिस अधिकारी से बदतमीजी, युवक ने नकारे आरोप

बल्लभगढ़, 18 अगस्त। शहर में वाहनों की चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के एक एएसआई (ASI) से स्कूटी चालक बदतमीजी करने का मामला…

बल्लभगढ़, 18 अगस्त। शहर में वाहनों की चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के एक एएसआई (ASI) से स्कूटी चालक बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। एक ओर ट्रैफिक के एएसआई ने स्कूटी सवार द्वारा उनके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। वहीं, स्कूटी चालक ने अपने ऊपर लगे इन सभी आरोपों को निराधार बताया है।

ट्रैफिक पुलिस के एएसआई राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने बताया कि वे बल्लभगढ़ के सोहना फ्लाईओवर चौक (Sohna Flyover chowk) पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक स्कूटी सवार बिना हेलमेट के वहां से गुजर रहा था। इस पर पुलिस टीम ने उसे जांच के लिए रोक लिया। आरोप है कि स्कूटी सवार ने ना केवल उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी दी, बल्कि उसके साथ बदतमीजी भी की। इसके बाद उन्होंने नियमों के अनुसार स्कूटी का चालान काटकर उसे इंपाउंड कर दिया।

स्कूटी सवार युवक ने पुलिस के आरोपों को निराधार बताते हुए पुलिस पर ही उसके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। युवक की माने तो वह बल्लभगढ़ (BallabhGarh) में अपने दोस्त से मिलने आया था और उसने केवल हेलमेट नहीं पहना हुआ था। इस पर पुलिस ने उसे रोका तो उसने पुलिसकर्मियों से माफी मांगी और आगे से हेलमेट लगाने की बात भी कही। एक छोटी सी बात पर पुलिसकर्मियों ने ना केवल उसके साथ गाली गलौज की बल्कि उसे खूब धमकाया। जब उसने अपने किसी जानकार से पुलिस कर्मचारी की बात करवानी चाही तो पुलिसकर्मियों ने उसकी स्कूटी को इंपाउंड कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *