Delhi News: आतंकी तहव्वुर राणा के दिल्ली पहुंचने के बाद एयरपोर्ट और एनआईए मुख्यालय पर बढ़ी सुरक्षा

Delhi News: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Rana)को आज अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. आपको बता दें कि…

Delhi News: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Rana)को आज अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. आपको बता दें कि दिल्ली पहुंचते ही एनआईए की टीम सबसे पहले उन्हें मुंबई हमला मामले में गिरफ्तार करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राणा को दिल्ली लाने के बाद उसे तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जा सकता है.

हालांकि देर रात से ही एनआईए मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर करीब 2 किलोमीटर तक सड़क बंद कर दी है. आने-जाने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही है. केवल उन लोगों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है जिनके पास अपने-अपने विभागों के पहचान पत्र हैं.

आपको बता दें कि राणा को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्वाट कमांडो की सुरक्षा में एयरपोर्ट से लाया जाएगा. इस दौरान सुरक्षा के कई स्तर होंगे. स्वाट कमांडो टीम हवाई अड्डे पर पहुंच गई है. राणा के काफिले को दिल्ली पुलिस के कई वाहन सुरक्षा प्रदान करेंगे. राणा को हवाई अड्डे से बुलेटप्रूफ कार में ले जाया जाएगा. एनआईए मुख्यालय के आसपास कड़ी पुलिस सुरक्षा है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाहनों में घटनास्थल पर गश्त कर रहे हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि अदालत के बाहर अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए दर्शकों की गहन जांच की जा रही है. इस मामले की सुनवाई एनआईए न्यायाधीश द्वारा किये जाने की उम्मीद है. इस बीच, तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि राणा को उच्च सुरक्षा वाले जेल वार्ड में रखने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं और वे अदालत के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *