Punjab-Haryana Weather Update: पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के बाद सोमवार को भी अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. फिलहाल राज्य में तापमान सामान्य से करीब 2 डिग्री अधिक है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार से पंजाब में पारा चढ़ना शुरू हो जाएगा.(Punjab-Haryana Weather update)
3 दिनों के लिए गर्म लहर की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, इसके बावजूद तापमान राज्य के सामान्य औसत से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जो गर्मी की तीव्रता को दर्शाता है. राज्य में सबसे अधिक तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस बठिंडा में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ((Punjab Weather update) ने 23 से 25 अप्रैल तक पंजाब में लू चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इसका सबसे ज्यादा असर राजस्थान से सटे जिलों में देखने को मिलेगा. 23 अप्रैल की बात करें तो राज्य के मालवा के 8 जिलों फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, मानसा और बरनाला में यह अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, हरियाणा ((Haryana Weather update) के अधिकतर जिलों में लू चलने की सभावना जताई है। प्रदेश के जिन 13 जिलों में हीट वेव का असर देखने को मिल सकता है. उनमें सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूह, झज्जर, रोहतक, पलवल और फरीदाबाद शामिल हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live