Shubman Gill shines in world cricket news: कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड की टीम पर जबरदस्त हमला बोलते हुए बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 269 रन बनाए. शुभमन गिल ने 387 गेंदों पर 269 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने इस दौरान 30 चौके और 3 छक्के लगाए.
इंग्लैंड (England Test Series-2) के गेंदबाजों ने कभी नहीं सोचा होगा कि शुभमन गिल इतनी शानदार पारी खेलेंगे. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 269 रनों की पारी खेलकर विराट कोहली के 4 बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
इंग्लैंड में भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे अधिक टेस्ट पारी खेलने का रिकॉर्ड
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड में भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने का विराट कोहली(Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2018 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 149 रन बनाए थे. शुभमन गिल 269 रनों की पारी खेलकर विराट कोहली से काफी आगे निकल गए हैं.
शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाम भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड है. शुभमन गिल ने 387 गेंदों पर 269 रन बनाए। शुभमन गिल ने इस मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में 254 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान के रूप में सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट पारी
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. शुभमन गिल ने 269 रनों की पारी खेलकर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विराट कोहली ने 2016 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में 235 रन बनाए थे.
Birmingham में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज
शुभमन गिल बर्मिंघम के एजबेस्टन में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन गिल(Shubman gill) की 269 रन की पारी बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है. इससे पहले विराट कोहली ने साल 2018 में एजबेस्टन के मैदान पर 149 रन की पारी खेली थी। भारत यह टेस्ट मैच इंग्लैंड से हार गया था.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live