Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और पुलवामा में कई जगहों पर राज्य जांच एजेंसी (SIA)छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी टेरर फंडिंग के मामले में की जा रही है. इससे पहले भी एसआईए ने कानवन गांव में संदिग्ध मुहम्मद हाफिज के घर की तलाशी ली थी लेकिन छापेमारी के दौरान हाफिज अपने घर पर मौजूद नहीं था. वह भाग गया था.
बता दें कि इससे पहले 18 जुलाई को भी बैंक के गार्ड की हत्या के मामले में एसआईए ने पुलवामा में छापेमारी की थी. फरवरी में पुलवामा गांव में एक बैंक एटीएम गार्ड की हत्या के मामले में 18 जुलाई को छापेमारी की गई थी. उस दिन भी दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में 10 स्थानों पर छापेमारी की गई थी. अनंतनाग, कुलगाम और शोपियां में एसआईए ने छापेमारी की थी. तब एजेंसी के सूत्रों ने बताया था कि अनंतनाग में पांच, कुलगाम में एक और शोपियां में चार जगहों पर छापेमारी की गई थी. एजेंसी ने कहा था कि इन चिन्हित दस स्थानों में से तीन लश्कर-ए-तैयबा के तीन सक्रिय आतंकवादियों के आवासीय घर थे.
इसके अलावा आज सुबह पुंछ जिले के कोपरा टॉप, बचियांवाली, शिंदारा, ठंडी कासी और मोहल्ला सैद में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया. कई जगहों पर छापेमारी की गई है.