Navjot Singh Sidhu News: नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अपने पूर्व निजी सहायक, जो इस समय अमेरिका में रह रहे हैं, पर दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Navjot Singh Sidhu News)
अमृतसर के पॉश इलाके रंजीत एवेन्यू में एक ऑफिस के रजिस्ट्रेशन के मामले में नवजोत कौर सिद्धू के साथ धोखाधड़ी हुई है.सबसे बड़ी बात ये है कि धोखाधड़ी का आरोप उनके पूर्व निजी सहायक पर लगा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में अमेरिका में रह रहे अंगद पाल, उनके चाचा मंगल सिंह और सुखविंदर सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. नवजोत कौर सिद्धू के मुताबिक, अंगदपाल ने उनसे बार-बार कहा कि आपका रजिस्ट्रेशन जल्द हो जाएगा.
डॉ. नवजोत कौर सिद्धू (Navjot kaur Sidhu) का आरोप है कि इस संबंध में अंगदपाल के खाते में डेढ़ करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे. इस मामले में पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं, उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live