PM Modi America Visit: अमेरिका में लगे मोदी-मोदी के नारे, वॉशिंगटन में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

PM Modi in America: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi)  दो दिन के दौरे पर आज सुबह अमेरिका पहुंचे. पीएम मोदी जैसे ही वाशिंगटन (PM Modi…

PM Modi in America: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi)  दो दिन के दौरे पर आज सुबह अमेरिका पहुंचे. पीएम मोदी जैसे ही वाशिंगटन (PM Modi US Visit Grand Welcome) पहुंचे. इस दौरान वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald trump) के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. यहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘सर्दियों के मौसम में आपका हार्दिक स्वागत है. मैं आपका धन्यवाद करता हूं। (Slogans of Modi Modi were raised in America) 

इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी (PM modi) फ्रांस के मार्सिले से अमेरिका के लिए रवाना हुए. यह उनकी दो देशों की यात्रा का दूसरा चरण है. वह 10 फरवरी को फ्रांस पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ व्यक्तिगत और प्रतिनिधिमंडल स्तर पर द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. वे 20 जनवरी को ट्रम्प के शपथ ग्रहण के बाद से अमेरिका का दौरा करने वाले कुछ विश्व नेताओं में से हैं.

(PM Modi was given a grand welcome in Washington news in hindi) 

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच बैठक में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. विदेश नीति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों ने संकेत दिया है कि कुछ संवेदनशील मुद्दों पर भी बातचीत हो सकती है. 

अमेरिका में हुए भव्य स्वागत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन सभी भारतीयों का धन्यवाद अदा किया, जो सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से उनका स्वागत करने के लिए गेस्ट हाउस के बाहर खड़े हुए थे. पीएम ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही विशेष स्वागत किया. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *