रायपुररानी, (ताज मोहम्मद ) । बीजेपी किसान मोर्चा की एक बैठक जिला अध्यक्ष स्रर्वजीत सिंह (Sarvjeet Singh ) की अध्यक्षता में मोरनी (Morni) मंडल के गांव समराला में हुई। बैठक में किसान मोर्चा (Kissan Morcha) के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक सुखविंद्र मांडी (Sukhwinder Mandi) ने भी शिकायत की।
पत्रकारों से बातचीत में मांडी ने कहा कि राजनीति से वशीभूत लोग भोले-भाले किसानों के कंधे का इस्तेमाल करते हुए अपने स्वार्थ की पूर्ति करना चाहते है। यह बात आज स्पष्ट रूप से सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा प्रदेश की हर विधानसभा में पूरे भव्य तरीके से निकाली गई है, जिससे साफ हो चुका है कि बीजेपी (BJP) का कैडर आज हरियाणा (Haryana) प्रदेश के हर बूथ पर बड़ी मजबूती के साथ खड़ा है। मांडी ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में फैलाए जा रहे भ्रम को भी किसान मोर्चा के कार्यकर्ता दूर करने का काम करेंगे।