झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव, एक एसआई घायल

चरखी दादरी, 21 अगस्त। जिले के गांव पेंटावास कला में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस…

चरखी दादरी, 21 अगस्त। जिले के गांव पेंटावास कला में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर दोनों ओर से पथराव कर दिया गया। इस पथराव में पुलिस टीम का एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया। थाना सदर प्रभारी ने बताया कि पेंटावास गांव से 112 नंबर पर कॉल कर झगड़े की सूचना दी गई थी, जिसके बाद पुलिस टीम एसआई महेंद्र सिंह के नेतृत्व में वहां पहुंची तो उनके सिर पर भी पत्थर लग गया। घायल हालत में उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *