Viral Video: फिल्म के दौरान लड़के की अजीब हरकतें वायरल, सोशल मीडिया पर चर्चा

Viral Video: पहले लोग थिएटर में फिल्में देखते थे और शांति से घर चले जाते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो…

Viral Video: पहले लोग थिएटर में फिल्में देखते थे और शांति से घर चले जाते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग थिएटर में अजीब हरकतें करते नजर आते हैं. हाल ही में ‘सनम तेरी कसम’ और अब ‘सैयारा’ फिल्म के रिलीज के बाद ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें लोग फिल्म के दौरान भावुक होकर अजीब हरकतें करते दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘सैयारा’ फिल्म के दौरान अजीब हरकतें करता नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि रोमांटिक गाना चलने पर लड़का अपनी शर्ट उतार देता है और चिल्लाने लगता है. इसके बाद वह सीट से उतरकर स्क्रीन के पास जाकर और भी अजीब हरकतें करने लगता है. आसपास के लोग उसे देखकर हंसते हैं और वीडियो बनाते हैं, लेकिन लड़के को इसका कोई फर्क नहीं पड़ता.
क्यों हो रहे हैं यह बवाल

बता दे वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे 2 लाख 99 हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं. कुछ लोगों ने इसे अजीब और पागलपन भरा व्यवहार बताया है, जबकि अन्य लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया है. एक यूजर ने लिखा है कि भारत में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि मूवी के प्रभाव में ऐसा हो रहा है.

हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सैयारा’ ने थिएटर में आते ही तहलका मचा दिया है. इस फिल्म से किसी को भी इतनी उम्मीद नहीं थी, लेकिन पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत अच्छा रहा. रोमांटिक फिल्मों के क्षेत्र में इस मूवी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. निर्देशक मोहित सूरी की यह फिल्म उनकी अन्य हिट फिल्मों जैसे ‘एक विलेन’, ‘आशिकी 2’ और ‘वो लम्हें’ की तरह ही सफल हो रही है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *