Punjab Earthquake News: चंडीगढ़-पंजाब समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप आया है. कुछ स्थानों पर भूकंप के तेज झटके भी महसूस किये गए. भूकंप के कारण फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता के बारे में जानकारी दी है. इस भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान था. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई. भूकंप का सबसे अधिक प्रभाव अफगानिस्तान में पड़ा.
भारत में भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर से लेकर चंडीगढ़-पंजाब और हरियाणा व आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। हालांकि धरती कुछ ही सेकंड के लिए हिली, लेकिन भूकंप ने लोगों में हड़कंप मचा दिया.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12:17 बजे अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. ज़मीन के अंदर इसकी गहराई 130 किलोमीटर थी। भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live