Mayanmar Earthquake News: भारत के पड़ोस में एक बार फिर धरती हिल गई है. भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में आज यानी शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.7 थी. भूकंप से लोग जाग गए और जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि धरती हिल रही है, वे अपने घरों से बाहर भागने लगे.(Mayanmar Earthquake News)
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, म्यांमार में भूकंप सुबह लगभग 3:26 बजे आया। यह भूकंप 105 किमी की गहराई पर आया. यहां यह बताना जरूरी है कि इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को म्यांमार में भी भूकंप आया था। उस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 थी. हालांकि, उस भूकंप में भी कोई नुकसान नहीं हुआ। इसकी गहराई 110 किलोमीटर थी.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live