ऑनलाइन डेस्क/लिविंग इंडिया: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जींद में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने इनेलो और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला किया | इस दौरान बराला ने इनेलो को अछूत तक कह दिया | इनेलो नेता अभय चौटाला और अशोक तंवर की ओर से बीजेपी को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए बराला ने कहा कि कभी अशोक तंवर तो कभी अभय चौटाला हताश और निराश होकर इस प्रकार क बयान देते है |
ये लोग हताश और निराश है | इसलिए इनके बयानों का कोई अर्थ नहीं निकलता है | इतना ही नहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इनेलो को अछूत बताते हुए कहा कि आज इनेलो का अस्तित्व खतरें में आ चुका है | बीजेपी और इनेलो के गठबंधन की बात को नकारते हुए बराला ने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान और पूर्व में इनेलो का आचरण रहा है | उससे इनेलो के लिए बीजेपी अछूत हो या न हो लेकिन बीजेपी के लिए इनेलो अछूत है |
Watch Video
https://youtu.be/trBqOxKATT8