Madhya Pradesh car Accident News in Hindi: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार को एक एसयूवी के पुल से नदी में गिर जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे नोहटा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के पास हुई.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रुति कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि एसयूवी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन पुल से सूखी सुनार नदी में गिर गया. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए.
अधिकारी ने बताया कि जबलपुर जिले के रहने वाले पीड़ित दो एसयूवी में सवार होकर दमोह के घाट पिपरिया गांव की ओर जा रहे थे और उनमें से एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दमोह जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार वालों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, शोकग्रस्त परिवारों को शक्ति और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live