Air India Flight: सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण यात्रियों को मंगलवार सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पर निर्धारित स्टॉप के दौरान विमान से उतरना पड़ा. फ्लाइट AI180 ने समय पर 12.45 बजे लैंड किया, लेकिन बाएं इंजन में खराबी के कारण इसकी आगे की उड़ान में देरी हुई. सुबह करीब 5.20 बजे ऑनबोर्ड घोषणा के जरिए सभी यात्रियों को उतरने के लिए कहा गया.
बता दें कि इससे पहले एअर इंडिया के विमान में बीते दिन भी तकनीकी खराबी देखने को मिली थी. दिल्ली से रांची जा रही AI-9695 में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण फ्लाइट को रनवे पर वापस लौटना पड़ा था.
हांगकांग में भी वापस लौटी फ्लाइट
सोमवार को ही हांगकांग से दिल्ली जा रही फ्लाइट AI315 में भी तकनीकी खराबी के कारण प्लेन को वापस लौटना पड़ा था। इस प्लेन ने दोपहर 12:16 बजे हांगकांग एअरपोर्ट से उड़ान भरी और 90 मिनट बाद प्लेन दोबारा रनवे पर लैंड हो गया.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, “हमारा एक विमान संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के बाद दिल्ली लौट आया। निरीक्षण और आवश्यक मंजूरी के बाद, विमान ने निर्धारित परिचालन फिर से शुरू कर दिया. हमें हुई असुविधा के लिए खेद है.” सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार दिया गया, और विमान का वर्तमान में सुरक्षा निरीक्षण किया जा रहा है.
अहमदाबाद हादसे के बाद डर का माहौल
घटना पांच दिन पहले अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाले एअर इंडिया के विमान एआई-171 के उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास भवन से टकराने के बाद हुई. दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में 230 यात्री, 10 केबिन क्रू सदस्य और दो पायलट सहित 242 लोग सवार थे. ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश को छोड़कर सभी की मौत हो गई थी.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live