Telangana tunnel accident: बचाव दल ने तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग से एक शव बरामद किया है. दुर्घटना के 16वें दिन रविवार को बचाव दल ने 10 फीट गहरे मलबे से श्रमिक का शव बरामद किया. (Telangana tunnel accident Body of Punjab youth recovered on 16th day news in hindi)
मृतक की पहचान पंजाब निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है. गुरप्रीत का शव पंजाब में उसके गृहनगर भेज दिया गया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रविवार रात गुरप्रीत के परिवार को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
एसएलबीसी सुरंग में 22 फरवरी से इंजीनियर और मजदूरों समेत आठ लोग फंसे हुए थे. उत्तर प्रदेश के मनोज कुमार और श्री निवास, जम्मू-कश्मीर के सन्नी सिंह और झारखंड के संदीप साहू, जगता जैस, संतोष साहू और अनुज साहू की तलाश जारी है.
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), सेना, नौसेना और अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ लगातार बचाव कार्यों में लगे हुए हैं.अधिकारियों ने रविवार को बताया था कि बचाव कार्यों में सहायता के लिए मानव अवशेष खोजी कुत्तों (एचआरडीडी) को तैनात किया गया है. केरल पुलिस के बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल के कुत्ते 15 फीट की गहराई पर सूँघकर वस्तुओं का पता लगाने में सक्षम हैं.
तेलंगाना सरकार ने बचावकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रोबोट तैनात करने का निर्णय लिया है. सुरंग के अंदर पानी और कीचड़ सहित चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के कारण काफी जोखिम है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live