Punjab-Haryana Weather Update: पंजाब में मानसून सीजन के पहले सोमवार को पंजाब के कई जिलों में बारिश हुई. इसके बाद राज्य के औसत तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट देखी गई है. इस समय राज्य का औसत तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री कम है. इसके साथ ही पंजाब में आज (15 जुलाई) कहीं भी बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.(Punjab-Haryana Weather Update)
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पंजाब में आज कोई अलर्ट नहीं है. (Punjab Weather Update) लेकिन, कल यानी बुधवार को राज्य के तीन जिलों पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.जबकि, अगले 6 दिनों तक राज्य में तापमान और मौसम सामान्य रहने की संभावना है.
14 जुलाई 2025 को सुबह 6 बजे तक पंजाब की तीन प्रमुख नदियों सतलुज, ब्यास और रावी पर बने भाखड़ा, पोंग और थीन बांधों में जलस्तर सामान्य था. सतलुज नदी पर स्थित भाखड़ा बांध का पूर्ण भराव स्तर 1685 फीट है तथा इसकी अधिकतम भंडारण क्षमता 5.918 मिलियन एकड़ फीट है.
वहीं, हरियाणा (Haryana Weather update) के 3 जिलों में 300 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है. इनमें यमुनानगर में सबसे ज्यादा 365.3 एमएम बरसात हुई है. इसके बाद महेंद्रगढ़ में 340.6 एमएम और रेवाड़ी में 301.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 2025 में इस सीजन में अब तक हरियाणा में औसतन 162.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जोकि सामान्य से 38 प्रतिशत अधिक है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live