Shahrukh Khan News: शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Shahrukh Khan Death Threat News: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान(Shahrukh Khan)  को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी. यह…

Shahrukh Khan Death Threat News: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान(Shahrukh Khan)  को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी. यह धमकी उन्हें सीधे तौर पर नहीं दी गई, बल्कि मुंबई पुलिस की एक शाखा के पास धमकी भरा कॉल आया था. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और संदिग्ध की तलाश शुरू की, जिसके बाद पता चला कि धमकी भरा कॉल छत्तीसगढ़ से आ रहा था.

इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के (Shahrukh Khan Death Threat News) रायपुर में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल मुंबई पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मौजूद है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

मुंबई पुलिस की टीम आज सुबह रायपुर पहुंची, जिस वकील के फोन से शाहरुख खान को धमकी दी गई थी, उन्होंने दावा किया कि फोन चोरी का है, लेकिन फिलहाल कई ऐसी बातें हैं, जिससे मुंबई पुलिस संतुष्ट नहीं है.

5 नवंबर को बांद्रा पुलिस के नंबर पर कॉल आई और आरोपी ने कहा, ‘वह बैंडस्टैंड का शाहरुख है, उससे 50 लाख देने को कहो नहीं तो जान से मार दूंगा…’ जब पुलिस ने पूछा कि यह शख्स कौन बोल रहा है तो उसने कहा कि कोई बात नहीं, मेरा नाम हिंदुस्तानी लिख दो.

मामला सामने आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और पता चला कि यह नंबर छत्तीसगढ़ के रहने वाले फैजान के नाम पर रजिस्टर्ड है. जब हमने इस शख्स से बात की तो पता चला कि इस घटना से तीन दिन पहले यानी 2 नवंबर को उसका फोन चोरी हो गया था और उसका नंबर बंद होने के कारण उसका फोन नहीं मिल सका. शख्स ने रायपुर में फोन चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान को धमकी मिली है. शाहरुख खान हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं. अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिलीं.

पिछले साल अक्टूबर में भी फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, जिसकी जानकारी एक्टर ने महाराष्ट्र पुलिस को दी थी. लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई. अब उन्हें Y+ सुरक्षा दी गई है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *