Chandigarh News: चंडीगढ़ GMCH में एक अज्ञात व्यक्ति सी.आर. संख्या – 250303416 को भर्ती कराया गया. जो की गुरुद्वारा चौक के पास बेहोशी की हालत में पाया गया. बेहोशी की हालत में पाया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. इस सूचना पर मैं पुलिस अधिकारियों के साथ जी.एम.सी.एच. सेक्टर-32 चंडीगढ़ पहुंचा, लेकिन पीड़ित को बयान दर्ज करने के लिए अयोग्य पाया गया. उपचार के दौरान पीड़ित की दिनांक 11.03.2025 को मृत्यु हो गई. पूछताछ के दौरान उसके रिश्तेदारों/परिवार के सदस्यों का पता लगाने के लिए ईमानदारी से प्रयास किए गए, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला. मृतक अज्ञात का विवरण इस प्रकार है:
रंग- अज्ञात
ऊंचाई- 5’7″
उम्र- 50 साल
शरीर- पतला
बाल- भूरे
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live