Vegetables Prices: आसमान छूती कीमतें; सब्जियों के दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ा

Vegetables Prices: राजधानी में लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. इन दिनों लोकल सब्जियों की सप्लाई बहुत…

Vegetables Prices: राजधानी में लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. इन दिनों लोकल सब्जियों की सप्लाई बहुत कम आ रही है. लगातार बारिश होने के कारण संपर्क मार्ग बंद हैं, जिससे किसान सब्जि मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं.

केवल बाहरी राज्यों से ही सब्जियों की सप्लाई मंडी में पहुंच रही है, जिसकी आदम भी काफी कम है. मंडी में सभी सब्जियों के दामों में बदलाव देखने को मिल रहा है. सब्जियों के दामों में 20 से 30 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हुई है. टमाटर की कीमत 40 रुपये से बढ़कर 60-70 रुपये किलो हो गई है। हरी सब्जियों की आवक कम होने से कीमतों में और वृद्धि हो गई है.

वहीं, परवल, बैगन, आलू, प्याज, भींडी, करेला, कद्दू, नोनिया, खीरा की प्रति किलो में बढ़ोतरी हुई है. बताया कि हरी सब्जी में टमाटर 60-70 रूपये किलो व हरी मिर्च 70-80 प्रति किलो बिक रहा है. वहीं आलू व प्याज में भी बढ़ोतरी हुई है.

सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान ने बताया कि लगातार बारिश के कारण सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हुई है. मंडी में सब्जियों की आमद में 50 प्रतिशत तक की गिरावट आई है, जिससे दाम बढ़ गए है. बुधवार को बहुत ही कम लोकल सब्जी मंडी में पहुंची. बाहरी राज्यों से भी कम ही आमद आई है. लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियां खेतों में खराब होने लगी है और अगर ऐसे ही बारिश होती रही तो सब्जियों के दामों और बढ़ सकते है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *