यमुनानगर, 19 अगस्त (हरीश कोहली) : शराबी मैं शराबी ये गीत आपने जरूर सुना होगा। कुछ इसी तरह के टीचर (teacher) है जो हमेशा शराब के नशे में ही स्कूल आते है और जब इन्हें समझाया जाता है तो फिर नशे में गालिया और हंगामा किया जाता है। शराब के नशे में दिख रहा ये जेबीटी टीचर है तो अजीजपुर कला ( azizpur kalan) राजकीय माध्यमिक विद्यालय (government secondary school) का है ।
सरकारी स्कूल (Government schools ) में प्राइमरी स्कूल (primary school) के पहली और दूसरी कक्षा को पढ़ाता है। अभी प्राइमरी स्कूल नही खुले लेकिन ये महाशय शराब के नशे में टून्न होकर स्कूल पहुंचे और जब स्कूल प्रिंसिपल ने इन्हें शराब पीकर स्कूल आने से मना किया तो बस फिर क्या था जनाब ने प्रिंसिपल की अपनी गालियों से क्लास लगा दी और हंगामा किया। टीचर की इस हरकत के बारे में प्रिंसिपल ने गांव वालों को बताया जिसके बाद गंव वाले स्कूल में आए और शराबी टीचर को डायल 112 पर कॉल कर पुलिस के हवाले कर दिया।
ग्रामीणों और स्कूल प्रिंसिपल के अनुसार ये टीचर अकसर शराब के नशे में स्कूल आकर इसी प्रकार से हंगामा करके चला जाता है। कईं बार समझाने के बाद भी ये नहीं माना। प्रिंसिपल ने बताया कि इस बार उसने उनके साथ भी अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए अपशब्द कहे। इसके चलते गांव वालों ने इकट्ठा होकर उसे पकड़कर पुलिस (police) के हवाले किया है।
फिलहाल स्कूल प्रिंसिपल ने इस मामले में उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिख दिया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पाठशाला में ज्ञान देने की बजाए मधुशाला से स्कूल में आकर गालियां देने वाले इस टीचर पर विभाग क्या कारवाई करेगा ?