हरीश कोहली
यमुनानगर, 18 अगस्त। शहर के पुराना हमीदा में कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक को सरेआम सड़क पर लिटाकर उसकी लाठी डंडों से जमकर पिटाई की। इस दौरान किसी व्यक्ति ने इस पिटाई का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया। पिटाई में घायल युवक के मामा ने बताया कि 12 अगस्त को कुछ लोगों ने उनके भांजे साहिल अल्वी पर जानलेवा हमला किया था। आरोप है कि हमला करने वाले युवकों में से किसी ने इसका वीडियो (Video) बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल (viral) कर दिया। घायल हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती युवक की हालत में कोई सुधार ना होने पर उसे मुजफ्फरनगर (muzaffarnagar) रेफर किया गया है।
मामले में हमीदा चौंकी इंचार्ज सतपाल सिंह (Satpal Singh) का कहना है कि 12 अगस्त को सूचना मिली थी कि साहिल अल्वी (sahil alvi) नाम के साथ कुछ युवकों द्वारा हमीदा फाटक के पास मारपीट की गई। सूचना मिलने के बाद वे अपनी टीम के साथ मौके पर गए थे और अस्पताल में जाकर घायल के बयान दर्ज किए थे। सतपाल ने बताया कि आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।