Punjab-Haryana Weather Update: पंजाब में आज तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन आने वाले दिनों में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. यह परिवर्तन न्यूनतम और अधिकतम तापमान में देखा जाएगा. पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब में औसत अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. (Punjab-Haryana Weather news in hindi)
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में आज आसमान साफ रहने वाला है. (Punjab Weather Update) किसी भी प्रकार की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. जिसके कारण धूप खिलेगी और तापमान बढ़ेगा. लेकिन एक चक्रवाती परिसंचरण ईरान में, दूसरा पाकिस्तान में तथा तीसरा परिसंचरण पश्चिम बंगाल में सक्रिय है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 25 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके बाद पड़ोसी राज्यों में भी बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 25 से 28 फरवरी तक, हिमाचल प्रदेश में 26 से 28 फरवरी तक और उत्तराखंड में 27 से 28 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
वहीं हरियाणा (Haryana Weather Update) के विभिन्न हिस्सों में हुई वर्षा व ओलावृष्टि से रात के तापमान में गिरावट आई है. कई जिलों में तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया है.जो फसलों के लिए लाभकारी साबित होगा. (Punjab-Haryana Weather Update) इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 26-27 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में देखने को मिलेगा। इन दो दिनों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश की संभावना है। मौसम केंद्र की ओर से इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live