Punjab DC Office Strike news: पंजाब के डीसी कार्यालयों में पांच दिनों तक नहीं होगा कोई काम!

Punjab DC Office Strike News: पंजाब में डीसी कार्यालयों में आज से अगले पांच दिनों तक कामकाज स्थगित रहेगें. दरअसल, डीसी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी…

Punjab DC Office Strike News: पंजाब में डीसी कार्यालयों में आज से अगले पांच दिनों तक कामकाज स्थगित रहेगें. दरअसल, डीसी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी तीन दिन से हड़ताल पर हैं और शनिवार व रविवार को कार्यालय बंद रहता है. हड़ताल के कारण तहसीलों में रजिस्ट्री कार्य के साथ-साथ अन्य कार्यालयीन कार्य भी बंद रहेंगे. कर्मचारियों ने कहा है कि अगर सरकार उनकी मांगें मान लेती है तो सोमवार से काम फिर से शुरू हो सकता है.

(Punjab DC Office Strike News in hindi) 

डीसी ऑफिस के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आज सभी जिलों में प्रदर्शन करेंगे. कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष तेजिंदर सिंह नांगल ने कहा कि सरकार हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. इसी कारण हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है.

कर्मचारी यूनियन ने 15 से 17 जनवरी तक विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. यदि सरकार इस संघर्ष के बाद भी मांगें नहीं मानती तो संघर्ष तेज किया जाएगा. इस संबंध में अगली घोषणा 18 जनवरी को की जाएगी. इस हड़ताल के कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. 

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *