National News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां यूट्यूब देखकर बम बनाने की कोशिश कर रहे पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. मुजफ्फरपुर में छोटे-छोटे बच्चे यूट्यूब देखकर एक्सपेरिमेंट कर रहे थे. इसी दौरान ब्लास्ट हो गया. बच्चों ने यूट्यूब पर देखकर एक टॉर्च में सलाई के मसाले को भर दिया. फिर उसमें बैटरी डालकर जैसे ही टॉर्च को ऑन किया, जोरदार धमाका हुआ. इससे 5 बच्चे जख्मी हो गए.
जख्मी बच्चों में एक की हालत ज्यादा खराब है. वहीं 4 बच्चे पूरी तरह से झुलस गए हैं. मामले की जाचं कर रहे एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि छोटे बच्चे खेल-खेल में यूट्यूब देखकर बम बनाने के लिए एक एक्सपेरिमेंट कर रहे थे. इसमें उन्होंने दिया सलाई से बारूद निकालकर टॉर्च में भर दिया. फिर उसमें बैटरी डालकर टॉर्च को ऑन कर दिया. इस कारण विस्फोट हो गया.
सभी जख्मी बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती किया गया है. घायल बच्चे के पिता राघवीर यादव ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि आपका बच्चा जल गया है. जब गांव पहुंचा तो पता चला बम विस्फोट में बच्चा जलकर घायल हुआ है. अब कौन साजिश के तहत मेरा बच्चा को जला दिया, या बम विस्फोट कर दिया. मैं नहीं जानता हूं. घायल होने वाले बच्चे एक ही गांव के हैं. इसमें भी तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं.
घटना के बारे में जब बच्चों से पूछा गया कि क्या मामला है तो उनलोगों ने बताया कि हमलोग पढ़कर आ रहे थे. तभी बड़े भाई लोग बुलाकर ले गए कि चलो बम फोड़ेंगे. जब बम नहीं फूटा तो उससे बारूद निकालकर माचिस के डिब्बे में भर दिया. फिर बोला नीचे झुककर देखो. जैसे ही हमलोग नीचे देखने के लिए झुके तो आग लगाकर वे लोग भाग गए. इससे सभी बच्चों का मुंह जल गया.