RCB Stampede Tragedy: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB की विजय परेड के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत ने न केवल क्रिकेट जगत को बल्कि IPL और इसके प्रशंसकों को भी झकझोर कर रख दिया है. इस घटना के बाद RCB, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और RCB के मार्केटिंग हेड समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
कर्नाटक सरकार और मजिस्ट्रेट जांच समिति ने RCB, KSCA, इवेंट आयोजक और पुलिस पर नजर रखी हुई है. जांच रिपोर्ट 15 दिनों में आने की उम्मीद है, जिसके बाद जिम्मेदारी तय की जाएगी. RCB के खिलाफ आपराधिक लापरवाही के आरोपों की जांच की जा रही है.
क्या RCB को IPL 2026 से किया जाएगा बैन?
बीसीसीआई(BCCI) ने इस घटना से खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया है और इसे एक फ्रेंचाइजी इवेंट बताया है, लेकिन अगर जांच में आरसीबी प्रबंधन को गंभीर लापरवाही के लिए जिम्मेदार पाया जाता है, तो बीसीसीआई को न्याय और आईपीएल की विश्वसनीयता के लिए बड़ी कार्रवाई करनी पड़ सकती है, जिसमें सीमित अवधि के लिए प्रतिबंध भी शामिल हो सकता है. सोशल मीडिया पर जनता का दबाव: सोशल मीडिया पर आरसीबी को आईपीएल 2026 से प्रतिबंधित करने की मांग बढ़ रही है, लेकिन अंतिम फैसला जांच रिपोर्ट पर निर्भर करेगा.
11 मासूम ने गंवाईं जान, कई हुए घायल
बीते मंगलवार को आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला खिताब जीता. जिसके बाद पूरी टीम और बेंगलुरु के फैंस बहुत खुश थे. अगले दिन बुधवार को टीम बेंगलुरु पहुंची, जहां वो अपने फैंस के साथ जीत का जश्न मनाने वाली थी. लेकिन ये जश्न का माहौल कुछ ही समय में मातम में बदल गया. लाखों की भीड़ जमा होने की वजह से वहां अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों ने जान गंवा दी और कई लोग घायल हो गए.