Sawan 2024: सावन का दूसरा सोमवार आज , जानिए भोले को प्रसन्न करने की पूजा विधि और दिव्य मंत्र

Sawan 2024 Do’s / Dont’s: आज सावन का दूसरा सोमवार है. सावन का दूसरा सोमवार अपने साथ नवमी लेकर आया है। यह तिथि मां दुर्गा…

Sawan 2024 Do’s / Dont’s: आज सावन का दूसरा सोमवार है. सावन का दूसरा सोमवार अपने साथ नवमी लेकर आया है। यह तिथि मां दुर्गा को समर्पित है. प्रत्येक माह की प्रत्येक पक्ष नवमी का महत्व अलग-अलग होता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए. नवमी के दिन प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा करना सर्वोत्तम होता है. आइए आपको बताते हैं सावन के दूसरे सोमवार की पूजा विधि.(Sawan 2024) 

सावन के दूसरे सोमवार को ऐसे करें विधिवत पूजा (Sawan 2024 puja vidhi)
इस दिन सुबह स्नान करें और सफेद वस्त्र पहनें. इसके बाद भगवान शिव को जल और बेलपत्र चढ़ाएं. उन्हें सफेद वस्तुएं अर्पित करें। शिव मंत्र “नमः शिवाय” का जाप करें। रात के समय भी भगवान शिव के सामने घी का दीपक जलाएं और शिव मंत्र का जाप करें. इस दिन जल और फल का सेवन करना सर्वोत्तम होता है. नमक और अनाज का सेवन बिल्कुल न करें.

इन फूलों और पंखुड़ियों को शिवलिंग पर चढ़ाएं
मनचाही संतान के लिए सावन के दूसरे सोमवार को शिवलिंग पर धतूरे का फूल चढ़ाएं
बेलपत्र मनोकामनाएं पूरी करता है और आयु बढ़ाता है.
जपाकुसुम से शत्रु और शत्रु शांत होते हैं. बेले के फूल से भाग्यशाली और विनम्र पत्नी प्राप्त होती है.
हरसिंगार के फूल धन-संपत्ति प्रदान करते हैं. शमी के पत्ते चढ़ाने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
शिवलिंग पर केतकी और केवड़ा न चढ़ाएं.

इन दिव्य मंत्रों का जाप करें
सावन के दूसरे सोमवार को अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए “ओम हं जूं सः” मंत्र का जाप करें.
शीघ्र विवाह के लिए “ॐ गौरीशंकराय नमः” मंत्र का जाप करें.
करियर में सफलता के लिए ‘ओम विश्वनाथाय नम:’ और 
अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए ‘ओम उमामहेश्वर्याभयं नम:’ मंत्र का जाप करें.
“नमः शिवाय” का जाप करने से आपके जीवन की हर बाधा दूर हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *