IND vs WI 2nd T20 Match Preview: पहला मैच गवाने के बाद अब टीम इंडिया कल यानी रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी20 मैच खेलेगी. यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा.बता दें कि इस पिच पर रन बनाना आसान काम नहीं है. भारतीय टीम जब संडे को पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 में बराबरी के लक्ष्य के साथ उतरेगी तो उसके नामी गिरामी आईपीएल सितारों की साख भी दांव पर लगी होगी. पहले टी20 में टीम इंडिया जीती हुई बाजी हार गई थी. वेस्टइंडीज ने यह मैच चार रन से जीता था.
इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के मद्देनजर इस टी20 सीरीज का उतना औचित्य नहीं है, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव व्यक्तिगत तौर पर और एक टीम के रूप में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे. इन दोनों के अलावा ईशान किशन, शुभमन गिल और संजू सैमसन की नजरें भी वनडे विश्व कप पर हैं, लेकिन एशिया कप से पहले कुछ अच्छी पारियां खेलकर ये आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगे.
भले ही टी20 टीम में युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन आराम किए बिना इतनी यात्रा करके उछालभरी पिचों पर लगातार खेलना अच्छा नहीं है. अगले साल टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है.लिहाजा इस सीरीज से भारत को सबसे छोटे प्रारूप में अपने विकल्प तलाशने का मौका मिला है. ऐसे में आईपीएल स्टार यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया जा सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेद मैकॉय.