Amritsar Bandh News in Hindi : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब से लगती पाकिस्तान सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य में भारत-पाकिस्तान सीमा अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का में है. सभी स्थानों पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपनी त्वरित प्रतिक्रिया टीमें (क्यूआरटी) सक्रिय कर दी हैं.
इस बीच, अमृतसर में अटारी सीमा के जरिए पाकिस्तानी नागरिकों का देश लौटने का सिलसिला जारी है. सरकार ने 27 अप्रैल तक का समय दिया है. मेडिकल वीजा वाले लोगों को 29 अप्रैल तक देश छोड़ने को कहा गया है.
इधर, पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में अमृतसर पूरी तरह बंद है. 16 बाजार एसोसिएशनों के संयुक्त निर्णय के बाद शहर के बाजार बंद कर दिए गए हैं. इनमें शास्त्री मार्केट, गग्गू मंडी, सर्राफा बाजार, कटरा जयमल सिंह, कटरा अहलूवालिया, प्रताप बाजार, गोयनका मार्केट, पुरानी मंडी और फोकल प्वाइंट शामिल हैं.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live