Lucknow-Agra Expressway पर दर्दनाक हादसा; दिल्ली जा रही बस खाई में गिरी, 2 यात्रियों की मौत, 50 से घायल

Lucknow-Agra Expressway: बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस गुरुवार सुबह सैफई क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक को ओवरटेक करने…

Lucknow-Agra Expressway: बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस गुरुवार सुबह सैफई क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे बस में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 50 यात्री घायल हो गए.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बस यात्री नेपाल निवासी शैदा (22) और बिहार के दरभंगा जिले के रामपुर देह निवासी मनोज कुमार (52) की मौके पर ही मौत हो गई. श्रीवास्तव ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि जब अनियंत्रित बस पलटकर गहरी खाई में गिरी तो बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई, जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और हाईवे सेफ्टी पुलिस को सूचना दी.

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही सैफई थाना पुलिस और हाईवे सेफ्टी पेट्रोल के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला तथा घायलों को एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. इस बस में लगभग 80 यात्री सवार थे.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *